पिथौरागढ़ में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: एक पोकलैंड, 7 टिप्पर सहित 10 वाहन किए सीज

big-action-against-illegal-mining-in-pithoragarh-10-vehicles-including-one-pokeland-7-tippers-seized

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

पिथौरागढ़। अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई में एक पोकलैंड मशीन और 7 टिप्परों सहित 10 वाहनों को सीज कर दिया गया।


खनन विभाग ने राजस्व विभाग और पुलिस की सहायता से बीते शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे घाट क्षेत्र के राड़ीखुटी इलाके में छापेमारी की और अवैध खनन व परिवहन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान रामगंगा नदी तल से अवैध खनन करने पर 1 पोकलैण्ड मशीन सहित 7 वाहनों को सीज कर दिया गया।


वहीं शनिवार की सुबह करीब 5 बजे घाट - पिथौरागढ़ मोटर मार्ग पर फिर से छापेमारी की गई। इस दौरान अवैध खनन सामग्री ला रहे तीन वाहनों को सीज किया गया। सीज वाहनों में एक पोकलैंड और 7 टिप्परों के अलावा 2 पिकप वाहन शामिल हैं। जिला खनन अधिकारी राहुल नेगी ने कहा कि अवैध खनन से राजस्व का बहुत नुकसान होता है। ऐसे में जिले में खनन संबंधी कोई भी अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Newsdesk Uttranews: