Almora: सितंबर पहले हफ्ते में होंगे बार एसोसिएशन के चुनाव, इस बार 276 मतदाता चुनेंगे अपनी कार्यकारिणी

IMG 20230826 WA0031

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

Almora: Bar Association elections will be held in the first week of September, this time 276 voters will elect their executive

अल्मोड़ा, Almora बार एसोसिएशन चुनाव समिति की बैठक की गयी जिसमें अध्यक्षता मुख्य संयोजक चुनाव समिति भानू प्रकाश तिलारा ने की।

जिसमे चुनाव समिति के सद‌स्यगण कमलेश कुमार, विमला नवीन्द्र, संतोष कुमार पंत, त्रिभुवन शर्मा, भगवती प्रसाद पाण्डे, व वैभव पाण्डे मौजूद रहे।
बैठक में कहा गया कि जिला बार एशोसिएशन Almora में 294 अधिवक्ता पंजीकृत हैं।वर्ष 2023 के चुनाव 276 अधिवक्ता मतदाता रहेंगे।यह भी तय किया गया कि चुनाव की तिथि सितम्बर माह में प्रथम सप्ताह में होना तय किया गया।

editor1: