shishu-mandir

एलटी चयनितों का नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री आवास कूच, जल्द नौकरी देने की मांग उठाई

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

देहरादून। उत्तराखंड में एलटी चयनित शिक्षकों को 11 महीने बाद भी नियुक्ति नहीं मिलने से रोष है। इस मामले पर विरोध दर्ज कराने को लेकर अभ्यर्थियों ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास कूच किया लेकिन पुलिस ने उन्हें परेड ग्राउंड में ही रोक दिया या। गुस्साए अभ्यर्थियों ने करीब तीन घंटे तक धरना देकर प्रदर्शन किया और सरकार से शीघ्र नियुक्ति की मांग दोहराई। बताया गया कि इसके बाद सभी ने यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया से मुलाकात भी की। बताया कि मर्तोलिया ने उन्हें भर्ती की जांच रिपोर्ट शासन को जल्द सौंपने का आश्वासन दिया है।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

जानकारी के अनुसार सोमवार को देहरादून में एकत्रित एलटी, वैयक्तिक सहायक और आशुलिपिक पद पर चयनित अभ्यर्थियों को सीएम आवास कूच करना था लेकिन, इजाजत के बावजूद पुलिस ने सीएम आवास नहीं जाने दिया। एलटी चयनित अभ्यर्थी समिति के अध्यक्ष ने बताया कि अगर जल्द नियुक्ति नहीं दी जाती तो 21 दिसंबर को दिल्ली कूच किया जाएगा।