सीएम धामी ने दिया आदेश, 48 घंटे के अंदर खोली जाएगी सभी बंद सड़के, अभी ढाई सौ से भी ज्यादा रास्ते हैं बंद

उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण जगह सड़के बंद हो गई हैं जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़…

CM Dhami gave orders, all closed roads will be opened within 48 hours, currently more than two hundred and fifty roads are closed

उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण जगह सड़के बंद हो गई हैं जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को 48 घंटे के अंदर इन सभी सड़कों को खोलने और सुचारू रूप से चलने के लिए सख्त आदेश दिए हैं।

लापरवाही बरतने वालों को दंडात्मक कार्यवाही के चेतावनी भी दी जा रही है। इस दिशा में तेजी से काम शुरू भी हो गया है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों और लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं के साथ बंद सड़कों की समीक्षा की। बैठक में सुमन ने दावा किया कि अगले दो दिनों में 95 प्रतिशत सड़कों को खोल दिया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि 2 दिन में न खुलने वाले सड़कों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और मुख्यमंत्री को रिपोर्ट भी दी जाएगी। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार सोमवार शाम तक राज्य की ढाई सौ से ज्यादा सड़के बंद थी। इनमें से प्रमुख मार्ग भी है जो यातायात के लिए काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं। राज्य के कंट्रोल रूम से इन सड़क वाहनों की जानकारी ली जा रही है और अधिकारियों से कार्य की प्रगति पर चर्चा भी की जा रही है।

सचिव सुमन ने साफ किया कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जाए और सभी मार्गों को बहाल किया जाए। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के आदेश भी दिए गए हैं।

बताया जा रहा है कि बीते दिनों राज्य में भारी बारिश और लैंडस्लाइड की कई घटनाएं सामने आई है जिनकी वजह से सड़के बंद हो गई हैं।

बता दें कि राज्य में कई नेशनल हाईवे भी बंद हो गए हैं। इसके बाद उन्हें फिर से शुरू करने के लिए प्रशासन के ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं अब सीएम के ओर से निर्देश के बाद काम और तेज होने की संभावना है।