लखनऊ में विधायक आवास परिसर में मिला मृत युवक, शरीर पर मिले चोट के निशान, जाने पूरा मामला

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज में विधायक आवास परिसर में एक युवक का शव मिला है। इस खबर से अब पूरे पुलिस महकमे…

A dead youth was found in the MLA residence complex in Lucknow, injury marks were found on his body, know the whole matter

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज में विधायक आवास परिसर में एक युवक का शव मिला है। इस खबर से अब पूरे पुलिस महकमे मे बवाल मच गया है। बताया जा रहा है कि मौके पर पुलिस पहुंची और उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। युवक की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है। शव पर कई जगह गहरे जख्म के निशान भी दिख रहे हैं लेकिन यह नहीं पता चल रहा है की असली मौत की वजह क्या है।

पुलिस के मुताबिक मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची लखनऊ की डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि हुसैनगंज स्थित बर्लिनघटन चौराहे के पास विधायक निवास परिसर में यह डेड बॉडी मिली है। यहां रहने वाले कर्मचारियों ने शव को देखा इसके बाद यहां पुलिस को बुलाया गया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। यह शव विधायक निवास परिसर के ओसीआर में सीडीओ के पास मिला है। उन्होंने बताया कि सब को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि युवक की उम्र 25 से 30 साल के बीच रही होगी।

डीसीपी सेंट्रल के मुताबिक अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस में शव की पहचान करने के लिए उसकी तस्वीर पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए सर्कुलेट करवा दी है। बताया जा रहा है कि शव के शरीर पर गंभीर चोटे भी हैं लेकिन यह भी नहीं बताया जा सकता है कि युवक की मौत कैसे हुई।

उन्होंने कहा कि इस घटना में युवक के साथ किसी तरह की अनहोनी से भी इंकार नहीं किया जा सकता। डीसीपी के मुताबिक युवक की पहचान होते ही काफी हद तक स्थिति साफ हो सकेगी।