Verification: aeee5e56bc920c65
shishu-mandir

सीएम धामी का तीन दिवसीय पिथौरागढ़ दौरा कल से, यह है मिनट टू मिनट कार्यक्रम

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को पिथौरागढ़ पहुंचेंगे। इस दौरान वह शुक्रवार से शुरू हो रहे शरदोत्सव एवं विकास प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के साथ ही विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा सीएम धामी अपने पैतृक आवास हड़खोला, डीडीहाट भी जाएंगे और डीडीहाट महोत्सव में प्रतिभाग करने के साथ ही जौलजीबी मेला एवं विकास प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे।

new-modern
gyan-vigyan


सीएम धामी शुक्रवार को करीब 1 बजे नैनीसैनी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं से भेंट वार्ता के बाद मुख्यमंत्री अपरान्ह 2.10 बजे देव सिंह मैदान में शरदोत्सव एवं विकास प्रदर्शनी 2021 का उदघाटन करेंगे। अपरान्ह 3.40 बजे लोनिवि निरीक्षण भवन में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वहीं करीब 4 बजे जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित होगा। शाम 5 बजे वरदानी मंदिर बजेटी में ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के बाद सेना के 119 बिग्रेड के कार्यालय भड़कटिया में सेना अधिकारियों के साथ बैठक में भाग लेंगे। देर शाम 7.10 बजे विकास भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।


मुख्यमंत्री धामी शनिवार को पूर्वाह्न 10.30 बजे अपने पैतृक घर ग्राम हड़खोला विकास खंड डीडीहाट पहुचेंगे और वहां पारिवारिक कार्यक्रम में भागीदारी कर अपरान्ह् 3 बजे डीडीहाट पहुंचकर डीडीहाट महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम पैतृक गांव हड़खोला में करेंगे। रविवार 14 नवम्बर को मुख्यमंत्री पूर्वाह्न 11.30 से 12.30 बजे तक जौलजीबी मेला एवं विकास प्रदर्शनी 2021 के उद्घाटन समारोह में प्रतिभाग करेंगे, जिसके बाद जनपद उधमसिंह नगर के सितारगंज को प्रस्थान करेंगे।