shishu-mandir

ईडब्लूएस प्रमाण पत्र की वैधता स्पष्ट कर,पटवारी भर्ती परीक्षा के आवेदन पुन: कराने की मांग

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा, 07 सितंबर 2021— युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह गैलाकोटी के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें पटवारी एवं लेखपाल भर्ती में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के हजारों अभ्यर्थियों के साथ न्याय करने की बात कही गई।

saraswati-bal-vidya-niketan

ज्ञापन में यह बताया गया कि ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र की वैधता एक वित्तीय वर्ष (1अप्रैल -31 मार्च)अंकित की गई है जबकि आयोग द्वारा पटवारी लेखपाल भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात अभ्यर्थियों को अवगत कराया गया कि ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र की वैधता कितने वर्ष तक ही मान्य होगी जिससे कि ईडब्ल्यूएस श्रेणी के हजारों व्यक्तियों का भविष्य संकट में पड़ चुका है।

विधानसभा अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह गैलाकोटी ने कहा कि पटवारी लेखपाल भर्ती के आवेदन पुनः प्रारंभ करवा कर ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के साथ न्याय करने की कृपा करें जिससे ईडब्ल्यूएस का पात्र व्यक्ति अपना अधिकार से वंचित ना हो सके तथा सामान्य श्रेणी के गरीब वर्ग के साथ न्याय हो सके।