चाय बनाने के दौरान फटा सिलेंडर,पूरा मकान राख,हादसे में बाल बाल बची घर में रह रही वृद्धा की जिंदगी

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
IMG 20190820 WA0015
Screenshot-5

अल्मोड़ा:- धौलादेवी ब्लाँक के चितौला ग्राम पंचायत में घरेलू सिलेंडर फट गया, हादसे में पूरा मकान जल कर खाक हो गया,मकान में अकेले रह रही 90 वर्षीय वृद्धा बाल बाल बच गई लेक्न घर में रखी नकदी,जेवरात,कपड़े व पैंशन के समस्त कागजात नष्ट हो गए, विषम परिस्थियों वाले गांव में ग्रामीण रात को चार घंटे तक आग बुझाने में जुटे रहे लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दो मंजिला मकान जल कर राख हो गया| हालांकि ऊपरी मंजिल में विस्फोट हुआ इसलिए ग्रामीण निचले हिस्से में बंधी गाय को भी बचाने में कामयाब रहे|
जानकारी के अनुसार गांव में रह रही आनंदी देवी अपने घर में अकेले रहती थी उनका रिश्तेदार पूरन चन्द्र उनकी देखभाल करने वहां आता रहता है, सोमवार की रात भी पूरन ऐजेंसी दन्या से सिलेंडर लेकर आया था| सिलेंडर जोड़ने के बाद शाम आठ बजे वृद्धा ने चाय बनाने के लिए सिलेंडर खोला तो सिलेंडर ने अचानक आग लग गई थोड़ी ही देर में आग ने मकान को अपनी चपेट में ले लिया मालूम हो कि सिलेंडर फटने के चलते टुकड़े टुकड़े हो गया| आनंदी देवी के पति की मौत हो चुकी है उनकी संतान नहीं है, उनके पति सेना में थे और उन्हे पैंशन मिलती थी| पीड़िता के अनुसार घर में पूजा अर्चना के लिए बड़ी नकदी रखी थी, इसके अलावा उनका जेवर भी पूरी तरह जल गया है| घटना के बाद वृद्धा बदहवास है और ग्रामीण उन्हें संभालने का प्रयास कर रहे हैं| इधर सूचना मिलने पर रात को ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और गैस एजेंसी के प्रबंधक भी मौके पर पहुंचे,ग्रामीणों ने स्थानीय पटवारी को भी सूचना दे दी गई है|

holy-ange-school
IMG 20190820 WA0014
Joinsub_watsapp