वायरल सच : तो जम्मू कश्मीर के पुराने वीडियों को अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे का बताकर ले ली किसी ने फिरकी

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

new-modern

अल्मोड़ा। सोमवार दिन में कुमाऊं के पांच जिले मौसम विभाग की चेतावनी के बाद हाई अलर्ट पर रहे। उधम सिंह नगर को छोड़कर अल्मोड़ा,पिथौरागढ,बागेश्वर,चंपावत और नैनीताल जिले में कक्षा 1 से 12 वी तक के सभी सरकारी,अर्ध सरकारी और निजी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिये अवकाश घोषित कर दिया गया। इसके अलावा आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की छु​ट्टी कर दी गई थी। और लोग मौसम के इस मिजाज से डरे सहमे से नजर आये। लेकिन शरारती तत्वों ने एक पुराने वीडियों को अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे का वीडियो वायरल ​कर दिया। इस वीडियों में पहाड़ियों से पत्थर बरसते दिख रहे है। इस वीडियों के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद से लोग किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत नजर आये। जबकि हकीकत में अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे खुला हुआ था। उत्तरा न्यूज ने जब प्रशासन से पता करने की कोशिश की तो ऐसी कोई घटना उस हाइवे पर घटित नही हुई थी और यातायात सुचारू था।

कहां का है यह वीडियो ?

यह वीडियों जम्मू कश्मीर का है। यह वीडियो यू टयूब पर मौजूद है हम अपने पाठकों के लिये उस वीडियों का लिंक साझा कर रहे हैै। उत्तरा न्यूज अपने सभी पाठकों से अनुरोध करता है कि बिना सच्चाई जाने किसी कंटेट को सोशल ​मीडिया पर शेयर ना करे। हमारे देश में सोशल मीडिया में अफवाहों के चलते कई लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैै, कही ऐसा ना हो कि आपकी दो ​मिनट की मौज किसी की जान ले ले।

यहां देखे वायरल वीडियो का सच…