चितई गोलू मंदिर को मिलेगा भव्य और दिव्य स्वरूप

अल्मोड़ा, 17 मई: उत्तराखंड की आस्था का प्रतीक चितई गोलू देवता मंदिर जल्द ही एक भव्य और दिव्य स्वरूप में नजर आएगा। जिलाधिकारी आलोक कुमार…

Chitai Golu Temple will get a grand and divine form

अल्मोड़ा, 17 मई: उत्तराखंड की आस्था का प्रतीक चितई गोलू देवता मंदिर जल्द ही एक भव्य और दिव्य स्वरूप में नजर आएगा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने शुक्रवार को मंदिर पहुंचकर इसका निरीक्षण किया और मंदिर समिति के सदस्यों से विस्तारपूर्वक चर्चा की।

उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चितई मंदिर का पुनर्रचना कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं। इस पृष्ठभूमि में चितई मंदिर को एक दिव्य और भव्य तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाना समय की आवश्यकता है, जिससे श्रद्धालुओं को एक अलौकिक अनुभूति मिल सके।


उन्होंने कहा कि मंदिर के विस्तार और सौंदर्यीकरण को लेकर शीघ्र ही ए​क बैठक की जाएगी और इसमें सभी हितधारकों से सुझाव लेकर समन्वित निर्णय लिया जाएगा। मंदिर परिसर के प्रस्तावित स्वरूप का एक मॉड्यूल भी इस दौरान समिति के सदस्यों व पुजारियों के सामने डीएम ने रखा।


जिलाधिकारी ने बताया कि मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत चितई मंदिर में बाह्य विकास कार्य किए जाएंगे, जबकि मंदिर के आंतरिक सुधारात्मक कार्य जिला प्रशासन और मंदिर समिति के सहयोग से कराए जाएंगे। मंदिर परिसर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।


अपने दौरे के दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर जनपदवासियों की सुख-समृद्धि की कामना भी की।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, उपजिलाधिकारी सदर संजय कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश सिंह खत्री, अधिशासी अभियंता विभोर गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।