अल्मोड़ा, 17 मई 2025
उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना की अध्यक्षता में कल यानि 16 मई को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, अल्मोड़ा में बच्चों के अधिकार और सुरक्षा विषय पर एक कार्यशाला आयोजित हुई। बच्चों को उनके अधिकारों और विभिन्न प्रकार की सुरक्षा से जुड़े पहलुओं पर जागरूक करने के लिए यह कार्यशाला आयोजित की गई थी।
कार्यशाला में उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, नैनीताल से आए विशेषज्ञों ने बच्चों को उत्तराखंड समान नागरिक संहिता, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, साइबर सुरक्षा, नशे से सुरक्षा, तथा यौन, मानसिक और शारीरिक शोषण से बचाव के बारे में बताया।
इस कार्यक्रम में जिले के विद्यालयों से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया। आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने बच्चों के साथ सीधा संवाद करते हुए उन्हें उनके अधिकारों और सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक किया।
कार्यशाला में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रश्मि नक सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी। पुलिस विभाग के अधिकारियों ने साइबर क्राइम से सुरक्षा के उपायों पर बच्चों को बताया।
कार्यक्रम में उत्तराखंड प्रशासन अकादमी से रागिनी तिवारी और मीता उपाध्याय, अधिवक्ता राजेश देवली, मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीतांबर प्रसाद, जिला प्रोबेशन अधिकारी कल्पना मनराल, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग से ज़ुड़े अधिकारी मौजूद रहे।