shishu-mandir

खुशखबरी : Uttarakhnad में बच्चों को Tablet के लिए मिलेंगे इतने हजार रुपए, ये नियम मानने होंगें जरूरी

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा घोषणा की गई थी की राज्य में class 10th और 12th के students को Uttarakhand government tablet उपलब्ध कराएगी। अब इसको लेकर सरकार ने आदेश जारी कर दिया है साथ ही ये भी बताया है कि छात्र छात्राओं को कितनी राशि दी जाएगी और क्या क्या शर्तें मानना जरूरी होगा। चलिए जानते है क्या है आदेश।

new-modern
gyan-vigyan

उत्तराखंड शासन द्वारा जारी आदेश बताया गया है राज्य में 10th और 12th में जो छात्र Government schools में पढ़ रहे है उन्हें Tablet खरीदने के लिए 12 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। ये राशि सीधे इन students के खाते में DBT के माध्यम से transfer की जाएगी। इसके लिए कुल 1 अरब 90 करोड़ 81 लाख 80 हजार रुपए की राशि वित्तीय वर्ष 2021 – 2022 के लिए स्वीकृत हुई है। हालांकि लाभार्थियों को इन शर्तों को मानना भी जरूरी होगा।

1 – छात्रों के खाते में रुपए ट्रांसफर करने के लिए Aadhar seeded khaate खोले जाएंगे।
2 – जो भी Tablet खरीदे जाएंगे उनमें कम से कम 8 इंच का display होना चाहिए। इसके साथ ही android 10, quad core processor जो 1.8GHZ पर क्लॉक्ड होना जरूरी है।tablet में कम से कम 2GB ram, 32 GB memory, wifi, bluetooth या 4G conectivity होनी चाहिए।
3 – किसी भी विद्यालय के principle के द्वारा tablet की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएगी।