दुखद : झूले की रस्सी टूटने से बच्चो को आई गंभीर चोट , हादसे के बाद मालिक फरार

n5473985501697351932988f8cc7bfa17ab8344538a53a58bfd6bc2189693ed1762d223a32e24f420183ba5

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

मेले में झूले की रस्सी टूटने से तीन बच्चो को गंभीर चोट आई है। मामला पंजाब के फिरोजपुर जिले के दुलचीके गांव का है। जहां एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां मेले में झूला झूलते समय तीन बच्चो के गले में टूटी रस्सी फंस गई। जिस कारण तीनो बच्चे नीचे गिर पड़े। और झूला रुका नही।

झूला टकराने से तीनो बच्चो को गंभीर चोट आई है वही एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। एक बच्चे की पहचान अमनदीप 15 पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी कालू वाला के रूप में हुई है वही घटना के झूला बाद मालिका फरार है।

UTTRA NEWS DESK: