अल्मोड़ा जिले के प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे भी सीखेंगे अबेकस से गणित

अल्मोड़ा:: आजकल हजारों की फीस देकर सीखे जा रहे अबेकस के द्वारा प्रारंभिक गणित को अब अल्मोड़ा जिले के प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे निशुल्क सीख…

Screenshot 2025 0307 182243

अल्मोड़ा:: आजकल हजारों की फीस देकर सीखे जा रहे अबेकस के द्वारा प्रारंभिक गणित को अब अल्मोड़ा जिले के प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे निशुल्क सीख सकेंगे ।

जिले में शिक्षा के क्षेत्र में नए एवं सकारात्मक परिवर्तनों को लाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में पांच दिवसीय अबेकस प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस दौरान प्राचार्य ललित मोहन पांडे, प्रवक्ता डॉक्टर सरिता पांडे एवं प्रकाश पंत के निर्देशन में मास्टर ट्रेनर अमित मंडल एवं श्री सतीश कुमार द्वारा अल्मोड़ा के सभी 11 ब्लॉकों से आए प्राथमिक शिक्षकों को अबेकस प्रशिक्षण कराया गया ।
अबेकस एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा गणितीय कौशल एवं बौद्धिक विकास तेजी से होता है । अबेकस के माध्यम से एकाग्रता के साथ गणितीय संक्रियाएं मनोरंजक बन जाती हैं जिससे बच्चे गणित को रोमांचपूर्ण तरीके से सीखते हैं ।