shishu-mandir

प्रेरणादायक विवाह वर वधू ने नशामुक्ति का संकल्पपत्र भर विवाह को बनाया यादगार

उत्तरा न्यूज डेस्क
4 Min Read

हरि गार्डन टनकपुर मे नशा मुक्ति और बेटी बचाओ अभियान

new-modern
gyan-vigyan

सुभाष जुकरिया| लोहाघाट

saraswati-bal-vidya-niketan

नशा हटाओ जीवन बचाओ अभियान के संयोजक एवं चम्पावत के हाईस्कूल छीनीगोठ के शिक्षक त्रिलोचन जोशी लोगो को मादक पदार्थो से दूर रहने और बेटी बचाओ अभियान के लिये जागरूक कर रहे है।उन्होंने टनकपुर मे एक शादी समारोह मे जयमाला के अवसर पर दूल्हा दुल्हन से आजीवन नशीले पदार्थों से दूर रहने का संकल्प पत्र भरवाकर बेटी बचाओ बेटी पढाओ का सन्देश दिया।
यहां ज्ञानखेड़ा टनकपुर निवासी भुवन चन्द्र जोशी के सुपुत्र और मंगल पुर बिरगुल निवासी कृष्णानंद जोशी की सुपुत्री के वैवाहिक समारोह मे पहुच कर नशा मुक्ति का सन्देश दिया तथा नव दंपत्ति से नशा हटाओ और बेटी बचाओ का संकल्प पत्र भरवाया।वर चन्द्र प्रकाश और वधू रेनू ने आजीवन नशीले पदार्थो से दूर रहने तथा बेटी बचाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर उपस्थित मेहमान एवं बाराती अभियान के साक्षी बने और सबने शिक्षक के अभियान की सराहना की।संयोजक त्रिलोचन जोशी का मानना है आजकल पारिवारिक समारोहों मे नशीले पदार्थ परोसे जाते है जो नई पीढ़ी के लिये घातक हैं ।मेहमानो ने नशामुक्ति स्लोगन लिखी हुई तख्तियाँ दिखाकर जागरूकता संदेश दिया।अधिकतर देखा जाता है शादी विवाह के अवसर पर नशीले पदार्थो को परोसकर खुशियाँ जाहिर की जाती हैं जो नाबालिगों को आकर्षण प्रदान करता है नशीले पदार्थों के स्थान पर संस्कारों को परोसा जाना चाहिये।नशीले पदार्थो के सेवन करने वालों से सबसे ज्यादा बेटियां ही प्रभावित होती है, लोगो को शादी ब्याह के अवसरों पर मादक पदार्थों को नहीं परोसना चाहिये यदि हम अपनी भविष्य को सुरक्षित रखना चाहते है तो पारिवारिक संस्कारों मे बीड़ी, सिगरेट ,शराब को परोसकर सत्कार करने से परहेज करना चाहिये।नशे के कारण अधिकतर लोग बहिन बेटियों से दुर्व्यवहार करते हैं। बेटियों पर अत्याचार के लिये नशा काफी हद तक जिम्मेदार होता है।प्रत्येक व्यक्ति को समाज के लिये संवेदनशीलता दिखानी चाहिये।मादक पदार्थ परोस कर मिथ्या दिखावे से बचना चाहिये। नशीले पदार्थो के कारण खुशियाँ मानना केवल भ्रम है।उन्होने बताया नव विवाहित जोड़े का नशामुक्ति का संकल्प लेना नशा जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त करने मे सहायक हो सकता है।शादियो में नव दम्पतियों को आठवॉं बचन नशा मुक्ति व बेटी बचाओ का अवश्य लेना चाहिये।संयोजक और नवदंपत्ती ने जागरूकता के पर्चे दिखाकर मेहमानो से सामाजिक बुराई को दूर करने का आह्वान किया।इस अवसर पर शिक्षक पवन कुमार, ओम प्रकाश,सीएल वर्मा ,यूथ आइकन रवि बगौटी , पल्लव जोशी , नवनीत जोशी, विद्याधर जोशी, श्री अम्बादत्त,पण्डित शुरेश चन्द्र शर्मा, सतीश चन्द्र जोशी, नवीन चन्द्र लोहनी, सुमित्रा भट्ट, मुन्नी तिवारी,हीरा भट्ट,ज्योति बगौटी,नवीन गडकोटी,राजू गडकोटी,प्रियंक भट्ट आदि गणमान्य लोग और पारिवारिक जन उपस्थित रहे।
श्री जोशी लम्बे समय से स्वस्थ समाज निर्माण हेतु नशा हटाओ जीवन बचाओ अभियान चला रहे है।वह चम्पावत, लोहाघाट ,टनकपुर,सितारगंज, खटीमा आदि जगहो मे हजारों लोगों से नशा मुक्ति के संकल्प पत्र भरवा चुके है।मन्दिरो,स्कूलों,और पारिवारिक संस्कारों मे लोगों को मादक पदार्थो से दूर रहने के लिये जागरूक कर रहे है।शिक्षक अपनी अवकाश अवधि का उपयोग नशा मुक्ति अभियान मे किया करते है।