नकुल पंत
लोहाघाट(चम्पावत) – उत्तराखंड में हर व्यक्ति को रोटी, कपड़ा और मकान देने की घोषणाओं के बीच सरकारें अपना कार्यकाल पूरा कर रही है लेकिन गरीब और जरूरतमंदों (helpless)की परवाह किसी को नहीं है।
चम्पावत जिले के लोहाघाट से आंखों को नम कर देने वाली खबर सामने आई है यहां एक परिवार टूट चुकी छत के नीचे दिन काटने को मजबूर(helpless) है।
काली कुमाऊं लोहाघाट विकासखंड से 15 किलोमीटर दूर पुल्ला ग्राम पंचायत में भारी बारिश के चलते 70 वर्षीय बुजुर्ग हीरा देवी के परिवार में खतरे के बादल मडरा रहे हैं।
भारी बारिश के चलते नींद तो दूर दो जून की रोटी भी ढंग से नसीब नही हो पा रही है। गरीबी के चलते टूटी छत के नीचे यह परिवार अपने दिनों का गुजारा करने को मजबूर(helpless) है।
यहां देखें संबंधित वीडियो
लगातार हो रही बारिश से मकान खतरे की जद में है। कभी भी कोई अनहोनी घटना अंजाम दे सकती है। आर्थिक रूप से कमजोर इस परिवार के पास गरीबी राशन कार्ड तो दूर खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर तक नही है।
सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम कल्याणकारी योजनाओं से अब तक यह परिवार महरूम है। आंखिर आला अधिकारियों से सवाल तो बनता है कि कब यह परिवार एक छत के नीचे सुकून की नींद सो सकेगा।
अब सरकार की नजर तो अपनी प्रजा पर नहीं पड़ी यदि आपका मन इस परिवार की मदद करने का है तो जरूर आगे आएं।

