shishu-mandir

Almora:चैत्राष्टमी पर स्याही देवी मंदिर(Syahi Devi temple) में लगे मां के जयकारे, भागवत ‌कथा के समापन पर हुआ यज्ञ

editor1
2 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

Almora: On Chaitrashtami, mother’s cheers in Syahi Devi temple

अल्मोड़ा, 09 अप्रैल 2022- शीतलाखेत के स्याही देवी मंदिर (Syahi Devi temple)में चेत्र नवरात्रि के चैत्राष्टमी में भजन कीर्तन सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

saraswati-bal-vidya-niketan


इस अवसर पर स्याही देवी मंदिर(Syahi Devi temple) समिति एवं सभी भक्तजनों द्वारा श्रीमद भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का समापन एवं पूर्णहुति भंडारा किया गया ।

वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता कृपाल बिष्ट ने बताता की पहले की भांति इस बार भी स्याही देवी मंदिर (Syahi Devi temple)में श्रद्धालुओं का जनसैलाब देखने को मिला।

Syahi Devi temple
शीतलाखेत के स्याही देवी मंदिर (Syahi Devi temple)में चेत्र नवरात्रि के चैत्राष्टमी में भजन कीर्तन सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।


साथ ही उत्तराखंड कुमाऊँ की पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं ने माता के भजनों से सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

Syahi Devi temple

इस अवसर पर स्याही देवी मंदिर(Syahi Devi temple) समिति एवं सभी भक्तजनों द्वारा श्रीमद भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का समापन एवं पूर्णहुति भंडारा किया गया ।


उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों में स्याही देवी मंदिर के अध्यक्ष-मुकेश रौतेला,उपाध्यक्ष- पान सिंह बिष्ट, सचिव-कैलाश नाथ,उपसचिव-पंकज गोस्वामी, कोषाध्यक्ष- संजय सिंह बिष्ट,कृपाल सिंह बिष्ट
गौरव गोस्वामी,नीरज गोस्वामी,राजेन्द्र बोनाल, संजय ग्वाल,जगदीश नाथ गोस्वामी,राजेन्द्र सिंह बिष्ट,पंकज पाठक,हेम पाठक, हरीश जोशी,कमल बिष्ट,दीपक परिहार, राजू फिरमाल, चंदन फिरमाल आदि कार्यकर्ताओ द्वारा विशेष योगदान दिया।


उन्होंने सहयोग के लिए माँ स्याही देवी मंदिर समिति सहित सभी कार्यकर्ताओं एवं भक्तजनों का आभार व्यक्त किया।