इन 14 दवाओं पर केन्द्र सरकार ने रोक लगाई

editor1
1 Min Read
Screenshot-5

दिल्ली। केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह 14 दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। बताया गया है कि इन दवाओं को कोई चिकित्सकीय औचित्य नहीं है और इनसे लोगों को खतरा हो सकता है। सरकार ने यह कदम एक विशेषज्ञ समिति की अनुशंसा पर उठाया है। इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को एक अधिसूचना भी जारी कर दी है।

holy-ange-school

जानकारी के अनुसार निमेसुलाइड और पेरासिटामोल की घुलनशील गोलियां, क्लोफेनिरामाइन मैलेट व कोडीन सीरप, फोलकोडाइन व प्रोमेथाजिन, एमोक्सिसिलिन व ब्रोमहेक्सिन, ब्रोमहेक्सिन- डेक्सट्रोमेथोर्फन, अमोनियम क्लोराइड व मेन्थॉल, पैरासिटामोल- ब्रोमहेक्सिन-फिनाइलफ्राइन-क्लोरफेनिरामाइन, गुइफेनेसिन-सालबुटामोल और ब्रोमहेक्सिन पर प्रतिबंध लगाया है। प्रतिबंधित दवाओं में सामान्य संक्रमण, खांसी और बुखार के इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली मिश्रित दवाएं शामिल हैं।

ezgif-1-436a9efdef
Joinsub_watsapp