shishu-mandir

CBSE Term 1 exam में कोई नहीं होगा fail,लेकिन जान लीजिए ये महत्वपूर्ण बातें

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

CBSE के द्वारा पहली बार 10th और 12th term 1 exam  new education policy के तहत कराई गयी है। टर्म वन का जल्द result भी जारी हो जाएगा। इस  बार खासियत  रहेगी की इस बार किसी भी बच्चे को फेल नहीं किया जाएगा।चलिए जानते है  कैसे मिलेगा result।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan


cbse term 1 results जल्द CBSE की official website CBSE.gov.in या फिर cbseresults.nic.in  पर अपडेट किया जाएगा। इसके साथ ही 10th, 12th results  पिछले साल की तरह umang app पर upload किए जाएंगें। लेकिन रिजल्ट्स से पहले नीचे दिए हुए points को जरूर पढ़ लें।

CBSE ने exam में पूछा ऐसा सवाल की पूरे देश में मच गया बवाल, जानिए क्या थे ये सवाल


CBSE board 10th, 12th final result में term 1 result के 50 प्रतिशत अंक शामिल होंगें होंगें।


इस बार term 1 में किसी भी छात्र को fail नहीं किया जाएगा।
इस बार term 1 के अंकों के साथ आंतरिक मूल्यांकन के अंकों को भी शामिल किया गया है।
इस बार CBSE term 1 exam result marksheet नहीं मिलेगी।

Sparrow Birds – खुद में ऐतिहासिक कथा बनती जा रही भारतीय गोरैया


इस बार CBSE term 2 परीक्षा के  पेपर MCQ और लॉन्ग बेस्ड दोनों तरह के प्रश्नों पर आधारित होगा।
CBSE term 2 की  datesheet जल्द  Term 1 का result आने के बाद जारी हो जाएगी।


जिन छात्रों के mimimum 33 % आएंगें  उन्हें ही passing certificate मिलेगा।
एक प्रिंटआउट रखें