CBSE Result 2025: यह हैं रानीखेत के टॉपर, एपीएस ने लहराया परचम, जेएनवि ताड़ीखेत, केवी का भा उत्कृष्ट प्रदर्शन

Advertisements Advertisements रानीखेत::सीबीएसई इंटर व हाई स्कूल के परीक्षाफल मे नगर के एपीएस विद्यालय के बच्चों ने एक बार फिर अपना जलवा बिखेरा। इंटर के…

Screenshot 2025 0513 204056
Advertisements
Advertisements

इंटर में एपीएस स्कूल कीपलक 97.2 तथा 10 में तेजस 98.8 प्रतिशत अंकों के साथ बने नगर टॉपर

रानीखेत::सीबीएसई इंटर व हाई स्कूल के परीक्षाफल मे नगर के एपीएस विद्यालय के बच्चों ने एक बार फिर अपना जलवा बिखेरा।


इंटर के नतीजे में पलक मेहरा ने 97.2 तथा दशवी में तेजस ने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया। इसी के साथ पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय व जवाहर नवोदय विद्यालय ताडीखेत के बच्चों ने भी श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपने अपने विद्यालयों का नाम रोशन किया।


आर्मी पब्लिक स्कूल से मिली जानकारी के अनुसार कला वर्ग में छात्रा पलक मेहरा ने 97.2, विज्ञान वर्ग में तनुज सिंह मेहरा 96.2 तथा वाणिज्य में वैभव जोशी ने 90.4 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में अपने अपने वर्गों में प्रथम स्थान पाया है। वहीं दशवी के नतीजों में तेजस कर्नाटक ने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम तथा आदित्य लोहनी ने 98.4 व कृष्ण कुमार ने 97.4 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

परीक्षा फल शत-प्रतिशत रहा तथा इंटर में 83 व दसवीं में सौ बच्चों ने परीक्षा दी। विद्यालय प्रधानाचार्य कमलेश जोशी सहित शिक्षकों ने मेधावियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


जवाहर नवोदय विद्यालय ताडीखेत से उप प्राचार्य आरके तिवारी ने जानकारी देते बताया कि
सीबीएसई इंटर के परीक्षाफल के विज्ञान वर्ग मे दिव्यांश ने 94.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम,
स्तुति किरोला व कृतिका तिलारा 91.2 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से द्वितिय तथा आयुष बिष्ट 91 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तृतीय स्थान पर रहे। वहीं कला वर्ग में पायल गोस्वामी 95.8, प्रदीप फुलारा 95.6 व संगीता बेलवाल ने 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमशः प्रथम तीन स्थान प्राप्त किए ।परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा तथा कुल 76 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।


वहीं 10वीं के नतीजों में हिमानी 92 दिव्या 91 व हर्षिता अटवाल 90 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में क्रमशः प्रथम तीन स्थान पर रहे। विद्यार्थियों की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता के नतीजा प्राचार्य डीएस रावत का सही मार्गदर्शन व शिक्षकों की कड़ी मेहनत का फल है।


पीएम श्री केंद्रिय विद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय के 12 वीं विज्ञान वर्ग में भरत सती 96.6, कोमल जोशी 96.4 व शानवी गोयल 94 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमशः प्रथम तीन स्थान पर रहे। वाणिज्य वर्ग में संस्कृति जोशी व कनिष्का 95.6 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से प्रथम, शिवांगी 94.4 प्रतिशत के साथ द्वितीय व श्रेया भंडारी 94 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही।वहीं कला वर्ग में दृष्टि अग्रवाल 92.6, अनामिका कांडपाल 92.4 तथा आस्था वर्मा 89.4 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम तीन स्थान पर रहे। परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा, तीनों वर्गों में कुल 94 विद्यार्थीयों ने परीक्षा दी।
विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव (वीएसएम), प्राचार्य राकेश कुमार दूबे, उपप्राचार्य हरिशंकर सैनी सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मेधावी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।