द्वाराहाट:: कुमांऊ पब्लिक स्कूल द्वाराहाट का परीक्षा परिणाम शानदार रहा।
यहां विज्ञान वर्ग में शानवी नेगी 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, जबकि कामर्स में नैतिक बिष्ट नए 94, नीरज बिष्ट 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
10वीं में तनुजा व मोहित जोशी 94 फीसदी अंक प्राप्त किए जबकि निधि बिष्ट और शिवांशी भट्ट 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
विद्यालय की प्रधानाचार्य उमा अधिकारी ने सभी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर बधाई दी है।
प्रतिभावान छात्रा शानवी ने सीबीएसई इंटरमिडिएट विज्ञान वर्ग में 96 % अंको के साथ विद्यालय व विकास खंड द्वाराहाट टॉप किया है । जिले में भी टॉप 10 में अपना स्थान बनाया है।
शानवी के पिता वीरेंद्र नेगी द्वाराहाट के प्रतिष्ठित व्यवसायी है। माता सोनिका नेगी जीजीआईसी द्वाराहाट में प्रधानाचार्या के पद पर कार्यरत है।