shishu-mandir

Pithoragarh- पिथौरागढ़ में चंद्रा पंत, धारचूला में धामी आदि ने कराया नामांकन

editor1
2 Min Read

—- जिले की चारों विधानसभा सीटों पर मंगलवार को एक-एक प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन पत्र

new-modern
gyan-vigyan

पिथौरागढ़। विधानसभा 2022 के लिए नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन मंगलवार को जिले की चारों विधानसभा सीटों में एक-एक प्रत्याशी ने अपने नामांकन प्रपत्र जमा कराए, जबकि 20 नामांकन प्रपत्र लिए गए।

saraswati-bal-vidya-niketan

विधानसभा क्षेत्र 42-धारचूला में बीजेपी प्रत्याशी धन सिंह धामी ने अपना नामांकन प्रपत्र जमा किया। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी हरीश धामी ने आज फिर से अपने नामांकन का दूसरा सेट जमा किया। हरीश धामी ने अपने नामांकन का पहला सेट सोमवार को भी जमा किया था।

विस क्षेत्र 43-डीडीहाट में निर्दलीय प्रत्याशी अंकित भण्डारी ने अपना नामांकन जमा किया। वहीं यूकेडी और आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों ने एक-एक सेट नामांकन प्रपत्र लिए।

इधर विस क्षेत्र 44-पिथौरागढ़ में भाजपा प्रत्याशी चंद्रा प्रकाश पंत ने मंगलवार को अपना नामांकन कराया। जबकि सपा प्रत्याशी ने तीन सेट नामांकन प्रपत्र लिए। भाजपा प्रत्याशी चंद्रा पंत के नामांकन के मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह वल्दिया और नगरपालिका परिषद पिथौरागढ़ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत मौजूद थे, जबकि तहसील परिसर के बाहर जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता, वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेश पंत, कृपाल वल्दिया व अन्य वरिष्ठ पार्टी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

उधर विधानसभा क्षेत्र 45-गंगोलीहाट में निर्दलीय प्रत्याशी सुमित्रा देवी ने अपना नामांकन जमा किया। नामांकन स्थलों में शांति एवं सुरक्षा सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए सुरक्षा बल तैनात किया गया है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे, बैरिकेडिंग सहित पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।