shishu-mandir

OMG- रामनगर के पास नाले की चपेट में आकर बह गई बस,रामनगर से गैरसैंण की ओर जा रही थी बस

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
Screenshot-5

यहां देखें वीडियो

new-modern
gyan-vigyan
IMG 20190818 WA0021

अल्मोड़ा-रामनगर-: लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रामनगर-भिकियासैंण मोटर मार्ग पर सूअरखाल गधेरे के उफान पर आने के कारण इसमें जीएमओयू (गढवाल मंडल विकास निगम ) की बस गधेरे के उफान की चपेट में आ गई| राहत भरी खबर यह आ रही है कि बस के सभी यात्रियों को सुरक्षित रेस्‍क्‍यू कर लिया गया है। हालांकि चालक का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।
मालूम हो कि  रामनगर से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले मार्ग पर अनेक जगहों पर नदी नाले उफान पर हाेने के कारण वाहन आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं।पता चला है कि  रामनगर डिपो से सुबह यूके-04-पीए-1167 नंबर की बस करीब तीस सवारियां लेकर गैरसैंण की ओर रवाना हुई। लेकिन सुअरखाल गधेरे को पास करने के चक्कर में बस उफान की चपेट में आ गई और तेज बहाव के साथ पानी के साथ वह गई है। सूचना के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके की ओर रवाना हो गई। यात्रियों को सुरक्षित रेस्‍क्‍यू कर लिया गया है। पता लगा है कि जगह जगह पेड़ गिरने के कारण इस पूरे मार्ग पर जाम लगा हुआ है। और कई वाहन रामनगर से पर्वतीय क्षेत्रों की ओर रवाना ही नहीं पा रहे हैं। 

IMG 20190818 WA0022