shishu-mandir

अल्मोड़ा में बीएसएनएल एक्सचेंज में लगी आग(BSNL exchange fire)— चार जिलों की संचार व इंटरनेट सेवा ध्वस्त

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

Fire In BSNL exchange Almora – Communication and Internet services in four districts destroyed

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

अल्मोड़ा,03 जून 2020— अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में स्थित बीएसएनएल के एक्सचेंज में आग (BSNL exchange fire) लगने से चार जिलों की संचार सेवाएं ठप हो गई. मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है लेकिन स्थिति सामान्य होने में काफी समय लग सकता है.

मंगलवार की रात करीब साढ़े बारह बजे अल्मोड़ा में चर्च के पास स्थित बीएसएनएल के ओएफसी रूम में आग लग गई. आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई इसके बाद टीम ने आग पर तो काबू पा लिया लेकिन पूरा ओएफसी रूम आग के चलते पूरी तरह जल गया है.

कई उपकरण फुंक चुके हैं साथ ही अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत और पिथौरागढ़ की संचार सेवाएं ठप हो गई हैं.

मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं के साथ ही बैंकिंग सेवाए भी पूरी तरह चरमरा गई हैं, बैंको में आज कोई काम काज नहीं हो पाया है बैंको में आए लोगों को मायूस होकर वापस जाना पड़ा.

बीएसएनएल के जीएम एके गुप्ता ने बताया कि शार्ट सर्किट के चलते यहां आग लगी जिसकी सूचना तत्काल फायर बिग्रेड को दी गई और सेवाओं को सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है जल्द ही सेवाएं शुरू हो जाएंगी।