खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
दिल्ली। केंद्र सरकार ने राज्यसभा के लिए चार नये लोगों को मनोनीत किया है जिसमें एथलीट पीटी ऊषा, फिल्म संगीतकार इलैयाराजा, समाजसेवी वीरेंद्र हेगड़े और फिल्म निर्देशक वी विजयेंद्र प्रसाद शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सदस्यों को राज्यसभा के लिए मनोनित होने पर बधाई दी है।
सरकार का कहना है कि चारों नामित सदस्यों का उनके अपने क्षेत्र में शानदार करियर रहा है और उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियां हासिल की हैं।
बताते चलें कि पीटी ऊषा देश की प्रमुख एथलीट हैं वहीं वीरेंद्र हेगड़े को जैन समुदाय की करीब छह सौ साल पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए जाना जाता है। इलैया राजा तमिल फिल्मों के मशहूर संगीतकार हैं तथा विजयेंद्र प्रसाद गारू बाहुबलि, आरआरआर, बजरंगी भाईजान, राउडी राठौड़, मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी और मार्शल जैसी फिल्मों की कहानी लिखी है।