shishu-mandir

Breaking news- पीटी उषा समेत इन चार को राज्यसभा के लिए किया गया मनोनीत

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
Screenshot-5

दिल्ली। केंद्र सरकार ने राज्यसभा के लिए चार नये लोगों को मनोनीत किया है जिसमें एथलीट पीटी ऊषा, फिल्म संगीतकार इलैयाराजा, समाजसेवी वीरेंद्र हेगड़े और फिल्म निर्देशक वी विजयेंद्र प्रसाद शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सदस्यों को राज्यसभा के लिए मनोनित होने पर बधाई दी है।

new-modern
gyan-vigyan

सरकार का कहना है कि चारों नामित सदस्यों का उनके अपने क्षेत्र में शानदार करियर रहा है और उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियां हासिल की हैं।

बताते चलें कि पीटी ऊषा देश की प्रमुख एथलीट हैं वहीं वीरेंद्र हेगड़े को जैन समुदाय की करीब छह सौ साल पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए जाना जाता है। इलैया राजा तमिल फिल्मों के मशहूर संगीतकार हैं तथा विजयेंद्र प्रसाद गारू बाहुबलि, आरआरआर, बजरंगी भाईजान, राउडी राठौड़, मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी और मार्शल जैसी फिल्मों की कहानी लिखी है।