अभी अभीअल्मोड़ा

Almora- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा में आयोजित होगा ‘हरेला उत्सव’

'Harela Utsav' to be organized at Soban Singh Jeena University, Almora

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा में स्थापित हरेला पीठ द्वारा इस वर्ष ‘हरेला उत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है। हरेला उत्सव को उपयोगी बनाने को लेकर कुलपति प्रो नरेंद्र सिंह भंडारी ने अधिकारियों की बैठक ली। ज्ञातव्य है कि विश्वविद्यालय में स्थापित हरेला पीठ लोक संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण, पारंपरिक ज्ञान के संरक्षण आदि को लेकर कार्य कर रही है।

बैठक में कुलपति प्रो भंडारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि हरेला पीठ द्वारा दिनांक: 16 से 22 जुलाई,2022 तक विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम ऐसे पौधों को लगाएं, जो वातावरण के साथ अनुकूलन स्थापित कर सकें। पौधरोपण करने से परिसर एवं विश्वविद्यालय की सुंदरता के साथ पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा और यह एक अनूठा प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण, टिश्यू कल्चर, पौधरोपण, पोस्टर/ निबंध आदि प्रतियोगिताओं का संचालन, परंपरागत कृषि के संरक्षण, नर्सरी प्लांट्स डेवलपमेंट्स को लेकर कई गतिविधियां संचालित की जाएंगी।

उन्होंने अधिकारियों को हरेला उत्सव को मनाने के लिए चर्चा की।
इस बैठक में डॉ डी एस बिष्ट (कुलसचिव), प्रो अनिल कुमार यादव (संयोजक, हरेला पीठ एवं संयोजक, ग्रीन ऑडिट), डॉ बलवंत कुमार (विभागाध्यक्ष, वनस्पति विज्ञवन), डॉ ममता असवाल (विश्वविद्यालय संयोजक, राष्ट्रीय सेवा योजना), डॉ नंदन सिंह बिष्ट (निदेशक, एन.आर.डी.एम.एस), विपिन जोशी (वैयक्तिक सहायक), कैलाश छिमवाल (सहायक,कुलसचिव), डॉ ललित जोशी (विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी), गोविंद मेर आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े   प्रज्ञा ठाकुर के बयान को लेकर युकां लाल, प्रदर्शन कर प्रज्ञा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की

Related posts

जयम रवि ने फिल्म उद्योग में 19 साल पूरे करने पर सबको दिया धन्यवाद

Newsdesk Uttranews

Breaking:: विषाक्त(poison) पदार्थ के सेवन से दो की मौत

Newsdesk Uttranews

मूसेवाला हत्याकांड : बंदूकों से काम नहीं चलता तो निशानेबाज हथगोले का इस्तेमाल करते

Newsdesk Uttranews