खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
Almora: Woman working in the field was bitten by a snake, dies
अल्मोड़ा/सोमेश्वर, 06 जुलाई 2022- सोमेश्वर तहसील के ग्राम बयाला-खालसा में एक महिला की सांप के काटने (bitten by a snake)से मौत हो गई।
जानकारी अनुसार लोद घाटी क्षेत्र के ग्राम बयाला-खालसा निवासी विमला देवी (48) पत्नी केशव दत्त भट्ट मंगलवार दोपहर बाद खेत में काम कर रही थी।
बताया जाता है कि इस बीच सांप ने उन्हें डस लिया (bitten by a snake)।
ग्रामीणों और परिजनों ने झाड़-फूंक करने के साथ ही उन्हें शीघ्र उप जिला चिकित्सालय सोमेश्वर ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया। अस्पताल के चिकित्सक का कहना है कि महिला को जहरीले सांप ने काटा(bitten by a snake) था और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि विमला देवी के पति उत्तराखंड परिवहन निगम में चालक है। उनकी एक पुत्री और दो पुत्रों का परिवार है। सर्पदंश (bitten by a snake)से अचानक उनकी मौत के कारण परिवार शोक में डूबा हुआ है। बुधवार को उनका अंतिम संस्कार सोमेश्वर के श्मशान घाट में किया गया। लोगों ने उनके अकस्मात मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त कर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।