shishu-mandir

Champawat- विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ आयोजन

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

चम्पावत। 12 दिसम्बर 2021- युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के सौजन्य से विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन विकास खण्ड सभागार में किया गया, जिसमें विकासखंड चम्पावत की 5 टीमों के लगभग 80 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

new-modern
gyan-vigyan

इस दौरान लोक नृत्य प्रतियोगिता में नरसिंह डांडा प्रथम, लोक गीत व एकांकी में महामंगलेश्वर गोली की टीम प्रथम रही। तबला वादन में अभिषेक पांडेय, हारमोनियम वादन में प्रशांत जोशी, शास्त्रीय गायन में नेहा महर, शास्त्रीय नृत्य में नेहा आदि विजयी रहे।

saraswati-bal-vidya-niketan

कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र गहतोड़ी द्वारा किया गया। पुस्कार वितरण मुख्य अतिथि ज्येष्ठ प्रमुख मोनिक बोहरा, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बी एस रावत द्वारा किया गया।

जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी ने अवगत कराया कि विजेता रही टीम 17 दिसंबर को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय महोत्सव में प्रतिभाग करेंगी। इस अवसर पर जीवन कापड़ी, अशोक कार्की, सुनील, भुवन, अनिता सिंह अनेक लोग उपस्थित रहे। निर्णायक के रूप में संजय जोशी, हरीश जोशी, जसवंत उपस्थित रहे।