shishu-mandir

बड़ी खबर:- नई बसों के संचालन पर लगी रोक,आए दिन खराब हो रही बसों को लेकर प्रबंधन गंभीर,निगम अधिकारियों को भेजा पत्र

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
IMG 20191127 WA0023
Screenshot-5

डेस्क:- रोडवेज की नई बसों में आ रही तकनीकी खराबी को लेकर निगम प्रबंधन गंभीर हो गया है| नई बसों के गियर लीवर के टूटने को प्रबंधन ने गंभीरता से लेते हुए इन बसों के संचालन को तत्काल रोके जाने को कहा है|

new-modern
gyan-vigyan


तकनीकी प्रबंधक दीपक जैन ने कहा कि दो बसों के गियर लीवर टूटने की शिकायत आई है जो बड़ा तकनीकी दोष है ऐसे में इन नई बसों का संचालन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया जाए|


मालूम है कि प्रबंधन ने प्रदेश में 150 नई बसें खरीदी हैं,इनमें से कई बसों की आपूर्ति हो गई है जबकि कुछ की आपूर्ति होनी शेष है|

अल्मोड़ा डिपो में भी नौ नई बसें दी गई है,बीते रोज बुधवार को भी लखनऊ से अल्मोड़ा आ रही रोडवेज की नई बस का लोधिया के पास गियर लीवर टूट गया, चालक दक्षता से बस पर नियंत्रण कर उसे सुरक्षित डिपो तक ले आया बस में सवार सभी यात्री बाल बाल बच गए|


अल्मोड़ा से भी जानकारी मिली है कि सभी नई बसों का संचालन अग्रिम आदेशों तक रोकने के निर्देश डिपो को मिले हैं।