shishu-mandir

बड़ी खबर: अल्मोड़ा में पंचायत चुनाव से पहले पुलिस ने पकड़ी शराब की बड़ी खेप, प्रेस लिखे वाहन में ढोई जा रही थी शराब

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

अल्मोड़ा। पंचायत चुनाव से पहले अल्मोड़ा पुलिस की हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने हरियाणा मार्का की 40 पेटी अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत करीब ढाई लाख आंकी जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से अल्मोड़ा—हल्द्वानी एनएच में लोधिया से 5 किमी दूरी पर कालिका मंदिर के पास एक कार संख्या डीएल 4सी एई 3817 की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान कार में सवार आरोपी मनोज कुमार पुत्र राज सिंह निवासी बहादुरगढ़ हरियाणा तथा वीरेंद्र कुमार पुत्र राजकुमार निवासी ​हरिदास कालोनी ​पश्चिमी दिल्ली के कब्जे से 11 अलग—अलग कट्टों में हरियाणा मार्का की अवैध शराब ​बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि शराब किसी और की है वह किसी दूसरे व्यक्ति को देने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इधर पुलिस शराब तस्करी को पंचायत चुनाव से जुड़े होने से भी इंकार नहीं कर रही है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि शराब कहा ले जायी जा रही थी फिलहाल इसकी जांच जारी है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस टीम में एसएसआई विशन लाल, कांस्टेबल संदीप सिंह, दीपक खनका, दिनेश नगरकोटी शामिल ​थे।

new-modern
gyan-vigyan