shishu-mandir

बड़ी खबर— अल्मोड़ा में 2287 पूर्व प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित, पिछले चुनावों में जमा नहीं किया था चुनावी खर्च, जाने किस ब्लॉक में कितने लोगों को ठहराया अयोग्य अब छह साल तक नहीं चल पाएंगें चुनाव

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में इस बार पंचायती चुनावी रण में 2287 दावेदारों के अरमानों पर पानी पड़ गया है। इन दावेदारों ने चुनावी खर्च जमा नहीं कराया था। इसलिए आयोग ने इन लोगों को छह सालों के लिए चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य ठहरा दिया है। और अयोग्य लोगों की सूची संबंधित विभागों को भेज दी गई है। जिन लोगों को अयोग्य ठहराया गया है उसमें ग्राम प्रधानों के 1509,बीडीसी के 712 और जिलापंचायत के 66 प्रत्याशी हैं। ग्राम प्रधान के सबसे अधिक प्रत्याशी हवालबाग के हैं। यहां पिछले कार्यकाल के 207 प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य ठहरा दिया गया है।
पंचस्थानी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधान के लिए द्वाराहाट से 148,लमगड़ा से 121,भैसियाछाना से 90,ताकुला से 144,चौखुटिया से 122,हवालबाग से 207,भिकियासैंण से 63,सल्ट से 145,धौलादेवी से 194, ताड़ीखेत से 101 तथा स्याल्दे से 174 पिछले चुनाव के प्रत्याशियों को छह वर्ष के लिए चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य ठहरा दिया है।
इसी तरह बीडीसी सदस्यों के लिए द्वाराहाट में 68,लमगड़ा में 42, ताकुला में 83,चौखुटिया में 55,हवालबाग में 92,भिकियासैंण में 27,सल्ट में 86,धौलादेवी में 80,ताड़ीखेत में 51 और स्याल्दे में 86 प्रत्याशियों को अयोग्य घोषित किया गया है। इसी तरह जिलापंचायत के लिए पिछला चुनाव लड़ चुके 66 प्रत्याशियों जिन्होंने चुनाव खर्च जमा नहीं कराया था उन्हें भी चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है।
यदि आप 2014 चुनावों में त्रिस्तरीय चुनाव के प्रत्याशी थे और आपने चुनावी खर्च जमा नहीं किया तो सतर्क होने की जरूरत है क्योंकि आप इस साल किसी भी चुनाव में प्रत्याशी के रूप में भाग नहीं ले पाएंगे। आप इस सूची में शामिल हैं या नहीं यह जानकारी आपको सभी विकासखंड मुख्यालयों में मिल जाएगी।

new-modern
gyan-vigyan