देश के मौसम में बड़ा उलटफेर, पांच दिन तक दक्षिण से लेकर उत्तर भारत तक बरसेगा पानी

Advertisements Advertisements भारतीय मौसम विभाग ने अगले पांच दिन देश के कई इलाकों में बारिश और गरज के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई…

n664640495174746246009203c477da56fa0a615eab8e3e8f0ea084236945b960345ee8a216e17cfef3cdb4
Advertisements
Advertisements

भारतीय मौसम विभाग ने अगले पांच दिन देश के कई इलाकों में बारिश और गरज के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने बताया कि दक्षिण भारत में तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के कई हिस्सों में लगातार बारिश होगी. इन इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी और आसमान में गरज के साथ बादल भी छाए रहेंगे.

मध्य भारत में भी इसी तरह के हालात बने रहेंगे. पूर्वोत्तर राज्यों में भी पांच दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में भी बारिश के साथ लू चलने के आसार हैं. वहीं, पूर्वी भारत में भी मौसम का मिजाज बदलेगा. खासकर असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में गर्मी के साथ उमस भी बनी रहेगी. दिल्ली के लोगों को भी गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के संकेत हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि आज और कल शाम को दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है जिससे तापमान 37 से 39 डिग्री तक गिर सकता है.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में तापमान बढ़ने के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है. वरिष्ठ चिकित्सा परामर्शदाता वी सिंह ने बताया कि अस्पताल में आने वाले ज़्यादातर बच्चे टाइफाइड, बुखार, दस्त और खांसी-जुकाम से पीड़ित हैं. उन्होंने लोगों को बाहर का खाना न खाने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि बाहर मिलने वाला खाना मिलावटी हो सकता है जो सेहत के लिए नुकसानदेह होता है.

उन्होंने बताया कि फिलहाल अस्पताल में रोज करीब 200 मरीज आ रहे हैं जिनमें से 25 से 30 बच्चों को भर्ती करना पड़ रहा है. मुरादाबाद जिला अस्पताल के एसीएमएस डॉ. राजेंद्र ने बताया कि उल्टी और दस्त से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. हालांकि उन्होंने कहा कि यह स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और सभी को ओपीडी में देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि अस्पताल की ओपीडी में हर दिन करीब 2200 से 2500 मरीज आ रहे हैं और इनमें से 90 से 100 मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. गर्मी का असर धीरे-धीरे दिख रहा है लेकिन स्थिति अभी गंभीर नहीं है.