बिग ब्रेकिंग : बागेश्वर में व्यापारी के साथ मारपीट मामले में 4 पुलिसकर्मी निलंबित

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

holy-ange-school

बागेश्वर। विगत 16 सितंबर की रात बागेश्वर में व्यापारी के साथ मारपीट व अभद्रता के मामले में पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर ​दिया है। इस मामले में श्रीमती बबीता पाण्डे पत्नी श्री राजेश चन्द्र पाण्डे निवासी- देव वार्ड, सैंज-ll जनपद बागेश्वर ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायती पत्र की जांच पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर महेश चन्द्र जोशी को सौंपी गई थी। पुलिस उपाधीक्षक की जांच में प्रथम दृष्टया शिकायत सही पाई गई। और दुर्व्यवहार करने के सम्बन्ध में दोषी पाये गये पुलिस कर्मी उप निरीक्षक अकरम अहमद, आरक्षी नरेन्द्र गोस्वामी, आरक्षी रमेश गड़िया और आरक्षी चालक महेन्द्र सिंह जीना को तत्काल पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी ने निलंबित कर दिया है। डीएम रंजना राजगुरु ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए मजिस्ट्रेटी जाँच के आदेश दे दिये है। जॉइंट मजिस्ट्रेट पिथौरागढ़ सौरभ गहरवाल (IAS) को जांच सौपी गई है । उन्हे 15 दिन के अंदर यह जांच रिपोर्ट बागेश्वर डीएम को देनी है। गौरतलब है इस मामले में एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी और बागेश्वर में लोग काफी गुस्से में थे।

ezgif-1-436a9efdef

यह भी पढ़े

https://uttranews.com/2019/09/17/khaki-was-again-accused-of-assault-on-a-stained-house/
Joinsub_watsapp