shishu-mandir

भिकियासैंण में समाज कल्याण विभाग के शिविर में दिव्यांगों को बांटे उपकरण

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

भिकियासैंण|विकास खण्ड के सिनौड़ा में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित बहुउद्देशीय कल्याण शिविर में समाज कल्याण की विभिन्न पेशनों से संबंधित 33 आवेदन स्वीकृत किये गये|जबकि 20 दिव्यागों को उपकरण वितरित किये गए|
शुक्रवार को ब्लाक प्रमुख हिमानी नैनवाल की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में जिला समाज कल्याण अधिकारी जगमोहन कफोला ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुये विधवा,विकलांग,वृद्धा,किसान,परित्यक्ता,तीलू रौतेली,भरण पोषण पेंशन से सबंध में पात्रता व आवेदन की प्रक्रिया बतायी|शिविर में नंदा गौरा व प्रधानमंत्री योजना के साथ ही मतदाता जागरूकता,प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की जानकारी दी गयी|इस दौरान 20 दिव्यागों को उपकरण,27दिव्यागं प्रमाणपत्र,5 दिव्यांग बस पास दिये गये|जबकि वृद्धा,विधवा,विकलांग के 33पात्र लोगों की पेशन स्वीकृति की गयी|शिविर में ब्लाक प्रमुख हिमानी नैनवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी जगमोहन,जिपंस प्रकाश जोशी,प्रभारी बीडीओ आरएस अधिकारी, डॉ केके पांडे,डॉ डीएस नेगी,राजेंद्रसिंह आदि मौजूद रहे|

new-modern
gyan-vigyan