shishu-mandir

भिकियासैंण का बाड़ीकोट बन रहा है गुलदारों के लिए डेंजर जोन,18 दिन में मिले तीन बीमार गुलदार,

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

भिकियासैंण सहयोगी। भिकियासैंण तहसील मुख्यालय से दो किमी दूर बाड़ीकोट के समीप सिनार मोटर मार्ग के किनारे देर शाम गुलदार का बच्चा घायल अवस्था में मिला जिसका पशु अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है|इस क्षेत्र में 18 दिन के भीतर तीन गुलदार मिले हैं जिसमें एक मृत अवस्था में जबकि दो बीमार मिले हैं।
शनिवार देर शाम सिनार मार्ग के किनारे लोगों की नजर कंपकपाते गुलदार के बच्चे पर पड़ी जो बार बार प्रयास करने के बाद भी उठ नहीं पा रहा था|ग्रामीण इसे तहसील ले आये और प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पशु चिकित्सक डॉ जीएस परिहार इलाज के लिये ले अस्पताल ले गये और प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया|उन्होने बताया कि इस मादा गुलदार की उम्र लगभग नौ माह के आसपास है|इसमें निमोनिया के लक्षण हैं|
बताते चले कि बाड़ीकोट जैठा मार्ग पर दो जनवरी को भी इसी उम्र का निमोनिया ग्रस्त गुलदार मिला|उसके पांच दिन बाद 7 जनवरी को दस वर्ष के आसपास उम्र का मादा गुलदार बाड़ीकोट नहर में मृत मिला था|समझा जा रहा है कि तीनों एक ही बीमारी से ग्रस्त होगें|ग्रामीणों में लगातार मिल रहे गुलदारों से दशहत का माहौल है|इधर राजस्व विभाग ने वन विभाग रेंज द्वाराहाट को सूचना दे है|गुलदार को देखने के लिये तहसील व पशु अस्पताल में भीड़ लग गयी|

new-modern
gyan-vigyan