जिला सहकारी बैंक की विभिन्न शाखाओं से हटाए गए 26 कर्मचारी, हटाए गए कर्मचारियों ने काटा हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
uttranews
Screenshot-5

अल्मोड़ा : जिला सहकारी बैंक की अलग- अलग शाखाओं में कार्यरत 26 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को बैंक प्रबंधन ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हटाए जाने के बाद अल्मोड़ा बैंक परिसर में कर्मचारियों ने हंगामा काटा जिसके बाद पुलिस भी बुलानी पड़ी | यह कार्रवाई हाईकोर्ट नैनीताल के निर्णय के बाद की गई है। जिसके बाद अब इन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के सामने रोजगार का संकट पैदा हो गया है।हंगामे की सूचना के बाद डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल भी बैंक पहुंचे और कर्मचारियों से वार्ता की | अध्यक्ष ललित लटवाल ने बताया कि पूर्व में बैंक की अलग- अलग शाखाओं में 26 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर बैंक के कुछ कर्मचारी इस मामले को लेकर न्यायालय की शरण में चले गए थे। लटवाल ने बताया कि इस मामले में विचारण के बाद न्यायालय ने नियुक्ति प्रकिया को गलत ठहराया और 26 कर्मचारियों को बाहर करने के निर्देश जारी किए थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए बैंक की अलग- अलग शाखाओं में कार्यरत 26 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। जीएम विवेकानंद पांडे ने बताया कि न्यायालय के दिशा निर्देश पर ही कार्रवाई की गई है| न्यायालय के आदेश पर हुई कार्रवाई के बाद जहां बैंक में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं यहां तैनात इन कर्मचारियों के सामने अब रोजगार का संकट भी पैदा हो गया है।

holy-ange-school
Joinsub_watsapp