अभी अभी उत्तराखंड

भर्ती घोटाला— कांग्रेस प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव म​हर्षि ने किया सवाल, क्यों है सरकार को सीबीआई जांच से परहेज

bharti ghotala- Congress state media in-charge Rajeev Mahrishi questioned why the government is avoiding CBI investigation

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने भर्ती घोटाले में सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आखिर सरकार को सीबीआई जांच से क्यो परहेज है।


कांग्रेस प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने देहरादून के गांधी पार्क में शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे बेरोजगार युवाओं के साथ पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज को बर्बर, अमानुषिक और निंदनीय कृत्य बताते हुए इसकी कड़ी निन्दा की और इसे इसे चोरी और सीनाजोरी करार दिया है।


महर्षि ने कहा कि भ्रष्टाचार का विरोध राज्य की धामी सरकार को इस कदर नागवार गुजरा है कि मध्य रात्रि को पुलिस भेजकर बेरोजगार युवाओं को उठाया गया, प्रदेश में आज तक ऐसा कोई उदाहरण नहीं देखा गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एक भी भर्ती को ईमानदारी और शुचिता से नहीं करवा पाई है जबकि बेईमानी की जांच की मांग कर रहे नौजवानों को रात के अंधेरे में पुलिस का इस्तेमाल कर हिरासत में लिया जा रहा है, यह एक तरह से धामी सरकार की कदाचरण के प्रति स्वीकारोक्ति है।


उन्होंने कहा कि सरकार अपने दायित्व का निर्वहन करने में पूरी तरह विफल रही है। सरकार बेरोजगार युवाओं का भरोसा खोने के साथ अपनी प्रासंगिकता भी खो बैठी है। उन्होंने कहा कि भर्ती परीक्षाओं में धांधली पर से पर्दा हटाने के लिए घोटालों की सीबीआई जांच ही एकमात्र रास्ता रह गया है। उन्होने मांग की कि सरकार तुरंत सीबीआई जांच की घोषणा करे। उन्होंने कहा कि नौजवानों के साथ हो रहे अन्याय की कांग्रेस न सिर्फ निंदा करती है, बल्कि बेरोजगार युवाओं के आंदोलन का समर्थन भी करती है।

यह भी पढ़े   COVID हॉस्पिटल बनाने को नर्सिंग काॅलेज का अधिग्रहण, डीएम ने सीएमओ को दिए यह निर्देश

उन्होंने दोहराया कि सीबीआई जांच ही भर्ती घोटालों पर विराम लगाने का एकमात्र रास्ता है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर भाजपा और उसकी सरकार सीबीआई जांच से बच क्यों रही है। इससे यह संदेह गहरा गया है कि घोटालों में उसकी मिलीभगत है। लोक सेवा आयोग की एक हालिया परीक्षा में घपले से इसका खुलासा भी हो चुका है।

Related posts

pithoragarh- कलाकारों ने प्रस्तुत किये लोक रंग के विविध रूप

Newsdesk Uttranews

Almora- सांस्कृतिक दलों के आडिशन का लोक कलाकारों ने किया विरोध, पूर्व के आडिशन की वैधता 3 वर्ष बढ़ाने की मांग

Newsdesk Uttranews

अल्मोड़ा ब्रेकिंग: खाई में गिरी अल्टो, बाल—बाल बचा चालक

Newsdesk Uttranews