होटल हो या मकान पहचान पत्र के नाम पर न लें रिस्क, UIDAI की वेबसाइट से करें वेरिफिकेशन

Advertisements Advertisements आधार कार्ड आजकल हर काम में मांगा जाता है. बैंक में खाता खुलवाना हो या किसी योजना का फायदा लेना हो. हर जगह…

1200 675 24172313 thumbnail 16x9 aadhar
Advertisements
Advertisements

आधार कार्ड आजकल हर काम में मांगा जाता है. बैंक में खाता खुलवाना हो या किसी योजना का फायदा लेना हो. हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है. कई लोग तो इसे होटल में कमरा लेने या फिर किसी को घर किराए पर देने के लिए पहचान के तौर पर भी इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अब मामला सिर्फ पहचान का नहीं है. बहुत बार ऐसा देखा गया है कि बिना जांच किए ही लोग किसी भी आधार कार्ड को असली मान लेते हैं. और यहीं से गड़बड़ी शुरू हो जाती है. जरूरी नहीं कि हर बार दिखने वाला आधार कार्ड असली हो. कई बार फर्जी तरीके से ऐसा कार्ड बना लिया जाता है जो देखने में एकदम असली लगे. पर असल में उसका कोई रिकॉर्ड नहीं होता.

अगर आप भी बिना जांच के किसी का आधार सही मान लेते हैं तो हो सकता है कि आगे चलकर आपको नुकसान झेलना पड़े. खासकर तब जब आप किसी अनजान को किराए पर कमरा दे रहे हों. या कोई बड़ा सौदा करने जा रहे हों. कई बार अपराधी इसी तरह फर्जी आधार के जरिए गलत काम कर जाते हैं. और फिर पुलिस का शिकंजा उस पर नहीं बल्कि उस मालिक पर कसता है जिसने बिना जांच के ऐसे व्यक्ति को जगह दी होती है.

अगर आप किसी का आधार असली है या नहीं ये देखना चाहते हैं तो इसके लिए एक आसान तरीका है. सरकार की UIDAI वेबसाइट पर जाकर आप आधार नंबर की जांच कर सकते हैं. ये सुविधा बिल्कुल फ्री है. और इसमें बस आपको आधार नंबर डालना होता है. अगर नंबर असली है तो उसका स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगा.

इसके लिए सबसे पहले uidai.gov.in वेबसाइट खोलिए. फिर वहां My Aadhaar वाले हिस्से में जाइए. और वहां आधार सर्विसेज में वेरिफाई आधार नंबर का ऑप्शन मिलेगा. उस पर क्लिक कीजिए. फिर आधार नंबर और नीचे दिख रहा सिक्योरिटी कोड डालकर वेरिफाई का बटन दबाइए. अगर नंबर असली है तो साइट पर इसका स्टेटस दिखेगा.

अगर आप चाहें तो मोबाइल से भी यह काम कर सकते हैं. इसके लिए आपको mAadhaar नाम की सरकारी ऐप डाउनलोड करनी होगी. उसमें भी आधार चेक करने का ऑप्शन मिलता है. वहां आप नंबर डालकर या QR कोड स्कैन करके भी आधार को जांच सकते हैं. यानी एक नहीं दो तरीके हैं. जिससे आप ये पक्का कर सकते हैं कि सामने वाला जो आधार कार्ड दिखा रहा है वो सही है या नहीं.

तो अब जब भी किसी को किराए पर जगह देने जा रहे हों या किसी भी सरकारी या निजी काम में आधार देख रहे हों. तो उसकी पहले जांच जरूर कर लें. ताकि आगे जाकर किसी मुसीबत में ना फंसें.