आगरा के शमशाबाद इलाके से एक खौफनाक वारदात सामने आई है. इस घटना में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. जब पुलिस ने मामले की जांच की तो जो सच्चाई सामने आई उसने सबको हैरान कर दिया.
घटना शमशाबाद थाने के मरहमपुर गांव की है. तेरह मई को गांव के खेत में एक युवक की लाश मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और जांच शुरू की गई.
जैसे-जैसे पुलिस ने तहकीकात की, वैसे-वैसे एक सनसनीखेज खुलासा सामने आया. पता चला कि मृतक का नाम भीमसेन था. उसकी पत्नी का गांव के ही दीपक उर्फ दीपू नाम के युवक के साथ चार से पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ दिन पहले भीमसेन ने दोनों को बाजार में साथ देख लिया था. इसी बात को लेकर उसका अपनी पत्नी से झगड़ा भी हुआ था.
बताया गया है कि झगड़े को खत्म करने के लिए दीपक ने भीमसेन को शराब पार्टी के लिए बुलाया. दोनों ने साथ में शराब पी और ढाबे से खाना मंगवाया. तभी वहां भीमसेन की पत्नी भी पहुंच गई. शुरुआत में बातचीत हुई. फिर बहस शुरू हो गई. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दीपक और भीमसेन की पत्नी ने मिलकर उसे पीटना शुरू कर दिया.
दीपक ने लाठी से हमला कर दिया. जिससे भीमसेन की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद दोनों ने शव को खेत में फेंक दिया और वहां से फरार हो गए.
अगली सुबह जब ग्रामीणों ने खेत में लाश देखी तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और जल्द ही सच तक पहुंच गई.
शमशाबाद के एसीपी गिरीश कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी और दीपक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जांच में यह बात सामने आई कि हत्या प्रेम प्रसंग और आपसी रंजिश की वजह से की गई थी.
इस वारदात ने एक बार फिर साबित कर दिया कि रिश्तों के पीछे छिपे धोखे कितने खतरनाक हो सकते हैं. जहां एक तरफ भरोसा होता है वहीं दूसरी ओर उसी भरोसे को तोड़कर किसी की जिंदगी छीन ली जाती है.