शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा निदेशालय पर शुरू किया धरना

editor1
1 Min Read
Screenshot-5

देहरादून। लंबा समय बीत जाने के बाद भी वेतन विसंगतियां, कैडर मर्जर, इंक्रीमेंट समेत विभिन्न मांगों पर आवश्यक कार्रवाई न होने पर प्रदेशभर के जूनियर हाईस्कूल शिक्षकों ने आखिरकार आंदोलन शुरू कर दिया है। सोमवार को शिक्षकों ने देहरादून स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय परिसर पहुंचकर तीन दिवसीय धरना शुरू कर दिया है। इस दौरान शिक्षकों ने मांगों पर जल्द कार्रवाई न होने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है।

holy-ange-school

शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन के बीच डीजी-शिक्षा बंशीधर तिवारी ने धरनास्थल पर पहुंच कर शिक्षकों को मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। डीजी मंगलवार को संघ के साथ मांगों पर वार्ता करेंगे। तिवारी ने कहा कि शिक्षक पूजनीय हैं। उनकी परेशानियां, सरकार की परेशानियां हैं। जल्द वाजिब मुद्दे हल किए जाएंगे।

ezgif-1-436a9efdef
Joinsub_watsapp