Verification: aeee5e56bc920c65
shishu-mandir

Almora- पौष माह के प्रथम रविवार से शुरू हुई बैठकी होली

editor1
2 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा। पौष माह के प्रथम रविवार से अल्मोड़ा के त्रिपुरा सुन्दरी नव युवक कला केन्द्र में बैठकी होली की शुरुआद की गई। देर रात्रि तक होली रसिक एवं संगीत व संस्कृति प्रेमी जुटे रहे। त्रिपुरा सुंदरी नव युवक कला केंद्र के कक्ष में बैठक होली कह शुरुआद सरस्वती वंदना व गणेश वंदना के साथ शुरू की गई। इस दौरान पूर्व सभासद एवं होली गायक ललित किशोर पंत ने परंपरानुसार गुढ़ तोड़ कर कक्ष में बैठक सभी होली रसिकाें व संगीत प्रेमियों काे गुड़ वितरित किया। इसके बाद संस्था संयोजक होली गायक अनिल सनवाल ने राग काफी में गणपति को भज लीजे रसिक वह तो आदि कहावे होली गीत गाकर कार्यक्रम को संगीत मयी बना दिया।

new-modern
gyan-vigyan

कार्यक्रम के दौरान जितेश त्रिपाठी ने राग काफी में नील बदन घनश्याम प्रस्तुत किया। वहीं ललित प्रकाश ने राग जंगला काफी में ‘कौन गली गयो श्याम’ आदि होली गीतो का गायन कर होली रसिकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा भी अनेक होलिया संगीत प्रेमीयों के द्वारा गायी गई। इस दौरान तबले में रुपेश जोशी, राजेंद्र नयाल, शशि मोहन पांडे व प्रमोद कुमार ने संगत की। बैठकी होली में प्रो. अमित पंत, रघु पंत, धीरज साह, संजय जोशी, योगेश तिवारी, डा. रमेश लोहनी, अनिल तिवारी, कल्याण बोरा, गुड्डू लोहनी, सोनू पांडे, दीपक जोशी, विजय जोशी आदि ने भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा।