खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
जोशीमठ। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण और चीन सीमा को जोड़ने वाले जोशीमठ-मलारी-नीती हाईवे पर आईटीबीपी कैंप बुरांस के पास बना 180 फुट लंबा बैली ब्रिज रविवार को अचानक टूट गया। जानकारी के अनुसार ब्रिज तब टूटा जब मलबे से भरा एक ट्रक वहां से गुजर रहा था। चालक ने बमुश्किल ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई।
अब बैली ब्रिज टूटने से चीन सीमा क्षेत्र में आईटीबीपी और सेना की आवाजाही बाधित हो गई है। इसके साथ ही सीमा क्षेत्र में लगे कैलाशपुर, मेहरगांव, फरकिया, बांपा, गमशाली और नीती गांव के ग्रामीणों की आवाजाही भी ठप पड़ गई है। सीमा सड़क संगठन के अनुसार सोमवार से बैली ब्रिज बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।