अभी अभीबागेश्वर

बागेश्वर उप चुनाव— आठवें दौर की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास 2177 वोट से आगे

Bageshwar by-election – BJP candidate Parvati Das ahead by 1 vote in the third round of counting.

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले में बागेश्वर सीट पर उपचुनाव की मतगणना जारी है। अब तक 8 राउंड की मतगणना हो चुकी है और भाजपा प्रत्याशी की बढ़त 2177 हो गयी है।जबकि सातवे राउंड में वह 1542 वोट से आगे थी।

दूसरे राउंड की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास कांग्रेस के बसंत कुमार से 195 वोट से पीछे थी। जबकि तीसरे राउंड में वह 1 वोट से आगे चल रही थी। चौथे राउंड में उनकी बढ़त 476 हो गई थी जबकि पांचवे दौर में वह 1091 वोट से आगे चल रही थी। छठे दौर की मतगणना के बाद वह निकतटम प्रतिद्धंदी कांग्रेस के बसंत कुमार से 1700 वोट से आगे चल रही थी और सातवे राउंड की मतगणना के बाद वह 1542 वोट से आगे थी। आठवे राउंड की मतगणना के बाद वह 2177 वोट से आगे चल रही है।


अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार 8दौर की मतगणना में भाजपा की पार्वती दास कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार से 1542 वोट से आगे चल रही है। सातवे दौर की मतगणना के बाद भाजपा की पार्वती दास को 20850,कांग्रेस के बसंत कुमार को 18673,उत्तराखण्ड क्रांति दल के अर्जुन कुमार देव को 520,समाजवादी पार्टी के भगवती प्रसाद को 394,उपपा के भगवत कोहली को 170 मत मिले है। वही 805 वोटरों ने नोटा के विकल्प को अपना मत दिया है।

यह भी पढ़े   उत्तराखण्ड ब्रेकिंग- वाहन दुर्घटना में 1 की मौत,1 घायल

Related posts

Uttarakhand- कमेटी बनने का मतलब मामला ठंडे बस्ते में डालना और पुरानी पेंशन बहाल नहीं करना है: प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन

उत्तरा न्यूज टीम

खबर का असर : आखिरकार ठीक करा ली गई विकास भवन के सोलर प्लांट की तकनीकी खराबी - एक महीने से खराब चल रहा था प्लांट

ब्रेकिंग : गुरना के पास मलबे में दबा पोकलेंड मशीन चालक : हालत गंभीर

Newsdesk Uttranews