bageshwar breaking- 2 बच्चे नदी में डूबे,एक का शव बरामद

बागेश्वर से बड़ी खबर सामने आ रही है, कपकोट में 2 बच्चे सरयू नदी में बह गए,बचाव अभियान में एक का शव बरामद हो गया…

2 children drowned in the river, one's body recovered

बागेश्वर से बड़ी खबर सामने आ रही है, कपकोट में 2 बच्चे सरयू नदी में बह गए,बचाव अभियान में एक का शव बरामद हो गया है।लापता बच्चे की तलाश जारी है।


थानाध्यक्ष कपकोट से प्राप्त जानकारी के अनुसार बचाव अभियान में 10 वर्षीय मोहित का शव बरामद हुआ जबकि 6 वर्षीय सुमित की खोजबीन जारी है। पुलिस,राजस्व विभाग,फायर सर्विस ,एस डी आर एफ और आपदा प्रबंधन की टीम लापता बच्चे की तलाश में जुटी हुई है।