Verification: aeee5e56bc920c65
shishu-mandir

पुलिस ने गोदाम से बरामद की ढाई लाख रुपये की आतिशबाजी, गोदाम स्वामी गिरफ्तार

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

बिना लाइसेंस की आतिशबाजी के खिलाफ पुलिस ने तेज किया अभियान

अल्मोड़ा:- आगामी दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर नगर क्षेत्र में अवैध रूप से भंडारण किये हुए आतिशबाजी के गोदामों में गोपनीय सूचना के आधार पर छापेमारी का अभियान चलाया गया है। गुरुवार को एसआई नवीन जोशी के नेतृत्व में मनोहर सिंह एवं फायर सर्विस की टीम द्वारा जाखन देवी स्थित रंजन गुप्ता के गोदाम पर छापा मारा गया, जहाँ पर टीम द्वारा अवैध रूप से भंडारण किये गए 10 पेटी आतिशबाजी कीमत- करीब ढाई लाख रुपये के माल को जब्त करते हुए धारा- 9 बी विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए रंजन गुप्ता निवासी कारखाना बाजार गुप्ता जनरल स्टोर अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है। इससे पूर्व कोतवाली पुलिस द्वारा 31 को भी नगर क्षेत्र में अवैध भंडारण के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 24 पेटी आतिशबाजी कीमती लगभग 5 लाख को जब्त कर 4 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए थे।