shishu-mandir

एशिया पेसिफिक मास्टर्स गेम्स में चंपावत की शिक्षिका ने जीता रजत पदक

editor1
1 Min Read
Screenshot-5

चम्पावत से नकुल पंत की रिपोर्ट

new-modern
gyan-vigyan

चम्पावत।चंपावत जिले के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चमदेवल में कार्यरत शिक्षिका चंद्रा पांडे ने मलेशिया में चली एशिया प्रशांत खेलों में रजत पदक हासिल किया है।

saraswati-bal-vidya-niketan

7 से 14 सितंबर तक चले एशियन गेम्स में 35 से 50 आयु वर्ग की सौ गुणा चार मीटर रिले दौड़ में शिक्षिका चंद्रा पांडे ने रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है।  चंद्रा पांडे ने 400 से 800 मीटर दौड़ में चौथा स्थान प्राप्त किया । पूर्व खेल समन्वयक डॉ हरिशंकर गहतोड़ी ने बताया कि देश का नाम रोशन करने वाली शिक्षिका को देहरादून में सम्मानित किया गया। चंद्रा की उपलब्धि पर लोगों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।