भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर फिर से हालात बिगड़ने लगे हैं। इसी बीच देश के कमोडिटी बाजार में भी भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, जो यह दिखाता है कि निवेशक अब सुरक्षित ठिकानों की तलाश में हैं।
दिन की शुरुआत में सोने का रेट ₹96,900 प्रति 10 ग्राम पर खुला था। पिछले सत्र के मुकाबले यह कीमत पहले से ही नीचे थी, जो ₹97,491 पर बंद हुआ था। कारोबार की शुरुआत के कुछ ही मिनटों में इसका भाव और गिरकर ₹96,650 तक पहुंच गया। यानि इसमें ₹841 की गिरावट देखी गई, जो 0.86 फीसदी के बराबर है।
गौरतलब है कि इससे ठीक पहले के कारोबारी दिन में सोना तेज़ी से उछला था और 3 फीसदी से अधिक की बढ़त में रहा था। लेकिन अंतरराष्ट्रीय संकेतों और भारत-पाक तनाव के चलते बाजार में फिर से बेचैनी आ गई है।
चांदी की चाल भी कमजोर ही रही। मंगलवार सुबह इसका भाव ₹96,450 प्रति किलो पर दर्ज किया गया। इसमें ₹251 यानी करीब 0.26 प्रतिशत की गिरावट आई।
यह दबाव सिर्फ धातुओं पर नहीं, बल्कि रुपये पर भी साफ दिखा। बुधवार की सुबह जब बाजार खुला, तब डॉलर के मुकाबले रुपया 84.66 पर पहुंच गया। यह मंगलवार के बंद भाव 84.35 से 31 पैसे नीचे है। विदेशी मुद्रा बाजार में इसकी शुरुआत 84.65 पर हुई थी और कुछ ही देर में यह 84.66 पर आ गया।
इस पूरे घटनाक्रम के पीछे वजह वही है जो इन दिनों देश-दुनिया की सुर्खियों में है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर हमला बोला है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत कुल नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया है, जिससे सीमा पर एक बार फिर तनाव गहरा गया है।
बाजार अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अगली मौद्रिक नीति पर भी नजर टिकाए हुए है। उम्मीद जताई जा रही है कि वहां से भी कड़ा रुख देखने को मिल सकता है, जो सोने-चांदी और रुपये की चाल को आने वाले दिनों में और प्रभावित कर सकता है।