shishu-mandir

उत्तराखंड: इस जिले की पौने 4 करोड़ से अधिक की मनरेगा योजना(MNREGA YOJANA) का अनुमोदन, जाॅबकार्ड न होने पर भी मिल सकेगा रोजगार

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read
MNREGA YOJANA

Approval of MNREGA YOJANA of more than 4 crores

Screenshot-5

पिथौरागढ़, 21 जून 2020
ग्रामीणों क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पिथौरागढ़ जिले की मनरेगा योजना(MNREGA YOJANA) अुनमोदन हो गया है. जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा(Deepika Bohra) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके चलते उम्मीद है कि ग्रामीण क्षेत्रों में और खासकर देश-विदेश से रोजगार छोड़कर अपने गांव लौटे युवाओं को रोजगार मिलने का अभियान शुरू होगा. इसके लिए आवेदक के पास जाॅबकार्ड होना जरूरी नहीं है.

new-modern
gyan-vigyan

जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि जिले की 3 करोड़ 83 लाख से अधिक की मनरेगा योजना(MNREGA YOJANA) का अनुमोदन कर दिया गया है. बोहरा ने कहा कि देश-विदेश से लौटे हजारों युवाओं के लिए मनरेगा योजना(MNREGA YOJANA) संजीवनी साबित हो सकती है. इसके मद्देनजर जिले की वर्ष 2020-21 की 38363.520 लाख की मनरेगा योजना का अनुमोदन किया गया है.

विकासखंडवार योजना का अनुमोदन किया है. उन्होंने बताया कि इसके लिए जरूरी नहीं है कि आवेदक के पास जाॅब कार्ड हो. यदि ग्रामीण रोजगार करना चाहते हैं तो एक दिन पूर्व ग्राम प्रधान या ग्राम विकास अधिकारी को इसकी सूचना दे दें, जिस पर उनको रोजगार मिलना शुरू हो जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना संकट के चलते उन्होंने मुख्यमंत्री उत्तराखंड से 100 दिन के बजाय जिले में ग्रामीणों को 150 दिन का रोजगार दिये जाने का अनुरोध किया है.

योजना के अन्तर्गत ब्लाॅक पिथौरागढ़ के लिए 5668.450 लाख रुपये, ब्लाॅक मूनाकोट 3401.100 लाख, ब्लाॅक कनालीछीना 5964.375, ब्लाॅक डीडीहाट 5860.570, ब्लाॅक धारचूला 5976.080, ब्लाॅक मुनस्यारी 2869.200, ब्लाॅक बेरीनाग 2658.340 और ब्लाॅक गंगोलीहाट के लिए 5965.576 लाख की योजनाओं का अनुमोदन किया गया है. जिपं अध्यक्ष ने ग्रामीणों से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सेनिटाइजर का प्रयोग कर रोजगार शुरू करने की अपील की है.

https://uttranews.com/almora-breaking-case-against-two-persons/

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw