खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अल्मोड़ा स्थित हेमवती नन्दन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम, अल्मोड़ा में खेलों इण्डिया सेन्टर में बैडमिन्टन खेल में दिनांक 01 फरवरी, 2023 से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने हेतु 01 (एक) अंशकालिक मानदेय 25000/- पर प्रशिक्षक की कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर नियुक्ति की जानी है।
प्र. जिला क्रीड़ा अधिकारी, अल्मोड़ा की ओर से जारी सूचना के अनुसार आवश्यक अर्हता पूर्ण करने वाले इच्छुक खिलाड़ी/प्रशिक्षक अपने शैक्षिक प्रमाण पत्रों, खेल उपलब्धियों, पहचान पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड आदि मूल रूप में एवं समस्त प्रमाण पत्रों की एक-एक छाया प्रति तथा 02 नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ इस कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक से जिला खेल कार्यालय, हे0न0 बहु०स्र्पो0स्टेडियम, अल्मोड़ा में जमा कर सकते है।
अतः सहित साक्षात्कार (Walk-In interview) के लिये गठित चयन समिति के सम्मुख जिला खेल कार्यालय, अल्मोड़ा में 25 जनवरी, 2023 को पूर्वान्ह 11.00 बजे उपस्थित हो सकते है। शेष नियम/शर्तें एवं आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में जिला खेल कार्यालय अल्मोड़ा से प्राप्त किये जा सकते है।