पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब भारत ने बिल्कुल साफ शब्दों में दे दिया है। बुधवार की रात सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पीओके में छिपे आतंकियों के अड्डों को निशाना बनाया गया। जैश लश्कर और हिजबुल जैसे आतंकी संगठनों के कुल नौ ठिकाने पूरी तरह तबाह कर दिए गए हैं। सेना ने गुरुवार सुबह इसकी जानकारी दी।
इस पूरी कार्रवाई से ज्यादा चर्चा में रही उस प्रेस कॉन्फ्रेंस की तस्वीर जिसमें देश की दो बहादुर महिला अफसरों ने दुनिया के सामने भारत का पक्ष रखा। कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह प्रेस के सामने आईं तो हर किसी की नजरें इन पर टिक गईं। सोशल मीडिया पर इन दोनों को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
एक्स पर लोग इनके बारे में लगातार लिख रहे हैं। कर्नल सोफिया कुरैशी एक्स पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही हैं। एक यूजर ने लिखा भारत ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने कहा था कि हिंदू और मुस्लिम साथ नहीं रह सकते लेकिन भारत ने ये साबित कर दिया कि यहां धर्म नहीं देश पहले आता है।
एक सांसद ने लिखा ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस को संबोधित कर भारत की महिला शक्ति ने पूरी दुनिया को संदेश दे दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत किस तरह महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन रहा है ये सबने देख लिया।
एक और यूजर ने लिखा आतंकियों ने हमले के बाद पीड़ित परिवारों की विधवाओं से कहा था कि जाओ और मोदी से कहो। अब भारत ने उन्हीं आतंकियों को जवाब देने के लिए अपनी महिला अफसरों को सामने लाकर ये जता दिया कि अब जुबान नहीं कार्रवाई होगी।
दीपक नाम के यूजर ने लिखा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं था। ये भारत की बहादुरी त्याग और नारी शक्ति का प्रतीक था। वर्दी में दो महिलाएं जब प्रेस के सामने आईं तो पूरा देश गर्व से भर गया।
भारत ने एक बार फिर दिखा दिया कि जब बात अपने लोगों की हो तो जवाब शब्दों से नहीं सीधे एक्शन से दिया जाता है। और ये एक्शन ऐसा था जिसे अब पूरी दुनिया देख रही है।